03 अक्टूबर को बस्तर आयेंगे प्रधानमंत्री, कांग्रेस का बस्तर बंद का ऐलान, CGPSC को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच अब नगरनार प्लांट के निजीकरण समेत कई बिंदुओं पर 03 अक्टूबर को बस्तर बंद

Read Time:1 Minute, 47 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 का माहौल इतना गरमा गया है कि अब केंद्र और राज्य सरकार में तल्ख़ बातें की जा रही हैं। CGPSC को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच अब नगरनार प्लांट के निजीकरण समेत कई बिंदुओं पर 3 अक्टूबर को बस्तर बंद रहेगा। इसका एलान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मिडिया के समक्ष किया।

ऐसे में 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बस्तर आगमन होगा तब बस्तर बंद रहेगा। क्योंकि 3 अक्टूबर को ही कांग्रेस ने बस्तर बंद का ऐलान कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में बंद की घोषणा की। कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र सरकार नगरनार संयंत्र को सीधे-सीधे निजी हाथों में बेच दे रही है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिलासपुर की सभा में नरेन्द्र मोदी कई सारे झूठ बोलकर चले गए। अब देखना यह है कि PM का बस्तर बंद के दौरान आना केंसिल होगा या कांग्रेस को अपना बस्तर बंद की तारीख बदलना पड़ेगा। अगर मोदी आये और बस्तर बंद का असर नहीं दिखा तो कांग्रेस के लिए फायदेमंद नहीं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %