कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बस्तर की जनता को रोकने में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे, वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना चुकी भूपेश सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी : अरुण साव

Read Time:2 Minute, 45 Second

 अरुण साव ने कहा शराब दुकान तो ढंग से नहीं चला पाए और घोटाला करते गए वो नगरनार प्लांट क्या चलाएंगे

कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बस्तर की जनता को रोकने में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे।

अरुण साव ने कहा भूपेश सरकार बस्तर बंद का आयोजन कर लोकतंत्र की हत्या और सत्ता का खुला दुरुपयोग करेगी। बीजेपी पीएम मोदी के बस्तर आगमन पर आने वाली हर बाधा को पार कर बस्तर को भाजपामय करेगी।

यह सब प्रयास परिवर्तन यात्रा की अपार सफलता के बाद बौखलाई हुई कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर करती है। वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना चुकी भूपेश सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी।

लोकतंत्र पर कांग्रेस की तानाशाही है, जिसे बस्तर और छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री साव ने मुख्यमंत्री द्वारा नगरनार पर दिए गए वक्तव्य के जवाब में कहा कि शराब की दुकानें ढंग से न चला पाने वाले मुख्यमंत्री संयंत्र क्या चलाएंगे।

जैसे शराब में दो हजार करोड़ का घोटाला किया गया है, वैसी ही मंशा नगरनार के बारे में थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सड़कों पर गड्ढे तक न भर पाने वाले मुख्यमंत्री नगरनार संयंत्र चलाने का दावा करने चले हैं।

भूपेश नहीं मोदी दे रहे हैं फ्री इलाज, धान और साफ पानी

मोदी जी ने गरीबों के 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना छत्तीसगढ़ से ही आरम्भ की। भूपेश बघेल ने गरीबों को इलाज से वंचित करके रखा था। आज भी इलाज का पैसा मोदी सरकार दे रही है।

किसान के पूरे धान की खरीदी का पैसा मोदी सरकार देती है। हर घर नल का जल पहुंचाने मोदी सरकार ने पैसा दिया। उसमें भी धांधली कर दी। तब भी राहुल झूठ बोल जाते हैं कि इलाज कांग्रेस सरकार करा रही है। मकान भूपेश दे रहे हैं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %