मुख्यमंत्री ने राम नगर में राम मंदिर और शनि मंदिर में पूजा अर्चना की
प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना
रायपुर, 08 मई 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा के रामनगर पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पीपल के पेड़ तले स्थापित शनि देव की भी पूजा की और आशीर्वाद लिया। उन्होंने शनि देव पर सरसों तेल, काला कपड़ा और काली उड़द आदि पूजन सामग्री अर्पित की और प्रदेश में शांति, खुशहाली तथा समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने रामनगर में राम मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर के विधायक श्री खेल साय सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
क्रमांक: 967