सतर्कता जागरूकता अभियान अंतर्गत एसईसीएल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Read Time:3 Minute, 3 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के अंतर्गत पर तीन माह का अभियान (16 अगस्त, 2023 से 15 नवम्बर, 2023 तक) चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 26/09/2023 से 27/09/2023 तक मानव संसाधन विभाग, एसईसीएल, इंदिरा विहार में ” एथिक्स एवं गवर्नस विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ0 विक्रांत सिंह तोमर, डायरेक्टर यू0एम0एस0 इण्डिया द्वारा एथिक्स एवं गवर्नेस विषय पर एसईसीएल के समस्त क्षेत्र एवं एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर के लगभग 45-50 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन श्री जयंत कुमार खमारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा एसईसीएल, श्री प्रकाश चंद्र, महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री एस0पी0 अहमद, महाप्रबंधक (खनन) / विभागाध्यक्ष (मासंवि), एसईसीएल, बिलासपुर तथा अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रजवलन कर किया गया।

मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसईसीएल श्री खमारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के तीन महीने के सतर्कता जागरूकता अभियान का एक महत्वपूर्ण अंग सतर्कता से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना है। मुझे आशा है कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से एसईसीएल में कार्यरत अधिकार लाभान्वित हो सकेंगे।

इससे पहले दिनांक 20/09/2023 से 22/09/2023 तक मानव संसाधन विभाग, एसईसीएल इंदिरा विहार में “Capacity Building Program” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें श्री टी0के0 मिश्रा एवं श्री रत्नेष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (कल्याण / सीएसआर), एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर “पब्लिक प्रोक्यूरमेंट” श्री आर0के0एल0 रेड्डी, “डिपार्टमेन्टल ईन्कवारी” श्री विष्वजीत आनंद वरि0 प्रबंधक (एचआरडी / सेल), एमडीआई, राँची “प्रोक्यूरमेंट थ्रू जेम पोर्टल एवं श्रीमती कृताजलि पाल, उप प्रबंधक ( प्रणाली) के द्वारा ‘साईबर सिक्युरिटी एण्ड हाईजिन विषय पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया था।

जनसम्पर्क अधिकारी

एसईसीएल बिलासपुर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %