अमृत मिशन के नलों से बारिश में ही पानी नही आ रहा : भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने जोन 05 आयुक्त का प्रभावित नागरिकों के साथ घेराव
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH अमृत मिशन के नलों से बारिश में ही पानी नही आ रहा है । लाखेनगर , गाँधी नगर के लगभग 60 मकानों में 2 – 3 बाल्टी ही पानी आ रहा है । भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने आज पानी के विषय को लेकर जोन 5 आयुक्त का प्रभावित नागरिकों के साथ घेराव किया ।
पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बताया कि लाखेनगर सामुदायिक भवन के पीछे गाँधी नगर और दुर्गा मन्दिर के पास रहने वाले नागरिकों के घरों में अमृत मिशन के नलों से पानी नही के बराबर आ रहा है कई बार नगर निगम जोन 5 के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी नलों से पानी पर्याप्त मात्रा में नही मिलने पर आज वार्ड के 50 – 60 महिलाओं के साथ पार्षद मृत्युंजय दुबे ने जोन 5 कार्यालय में जाकर कमिश्नर कक्ष के बाहर नारेबाजी करते हुए कमिश्नर का घेराव किया और 2 घण्टे तक वहीं प्रभावित नागरिकों के साथ पार्षद बैठे रहे ततपश्चात अमृत मिशन के ठेकेदार और इंजीनियर रमेश पटेल को बुलाया गया और महिलाओं ने अपनी अपनी शिकायतें उनको बताई । पार्षद मृत्युंजय दुबे ने आरोप लगाया है कि अमृत मिशन के नलों की धार बारिश में ही पतली हो गई है । सुन्दर नगर , अशवनी नगर , मिलेनियम चौक , कारगिल चौक , लाखेनगर , गाँधी नगर आदि क्षेत्रों में पिछले 3 महीने से पानी नही आने की शिकायत मिल रही है अभी भी कई घरों में मीटर नही लगा है 2 दर्जन से अधिक स्थानो ओर पाईप लाइन में लीकेज है उसे भी नही बनाया जा रहा है ।अमृत मिशन के प्रभारी अंशुल शर्मा , रमेश पटेल , जोन 5 के कमिश्नर को कई बार बताया गया है कि बारिश में ही पानी नही आ रहा है तो आने वाले गर्मियों में बड़ा बुरा हाल रहेगा । वार्ड के नागरिकों का कहना है कि पुराने नलो से फोर्स के साथ 1 से 1.30 घण्टे पानी मिलता था । पार्षद मृत्युंजय दुबे ने जोन 5 आयुक्त को 3 दिन का समय दिया है अमृत मिशन की नलो से सप्लाई किये जाने वाले पानी की व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए अन्यथा पुनः नागरिकों के साथ आकर जोन 5 आयुक्त का घेराव किया जाएगा । शाम 6 बजे नल खुलने के समय इंजीनियर रमेश पटेल और जोन 5 की टीम ने प्रभावित घरो में नल खुलने के समय निरक्षण भी किया तो पाया कि पानी नही आ रहा है शिकायतें सही हैं ।