माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर( छ.ग.) द्वारा मैग्नेटो मॉल , रायपुर में मूवी द ग्रेट इंडीआ फॅमिली के चैरिटी शो का आयोजन




Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर( छ.ग.) के अध्यक्ष नीलेश मूंधड़ा सचिव जयंत मोहता एवम मीडिया प्रभारी वरुण माहेश्वरी ने बताया कि माहेश्वरी युवा मंडल के द्वारा मैग्नेटो मॉल , रायपुर में मूवी का चैरिटी शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 250 माहेश्वरी साथियो ने एक अच्छी फ़िल्म का परिवार के साथ आनंद लिया। टिकिट की राशि मे से कुछ हिस्सा , चैरिटी के लिए प्रदान किया गया जिसका संस्था द्वारा जन कल्याण योजनाओं में उपयोग किया , मूवी में मुख्य रूप से दिव्यांग बच्चों को आमंत्रित किया गया था।
दिव्यांग बच्चों ने मूवी युवा माहेश्वरी परिवार जनों के साथ देखा एवं आनंद लिया।
साथ ही युवा साथियों के लिए लक्की ड्रा भी निकला गया ।
चैरिटी शो का आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुखनंदन जी राठौड़ (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ) एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश जी मूंदड़ा अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा ) उपस्थित थे
इस कार्यक्रम के सहयोगी रहे, ऑय मिंट, रेटिना केअर एवं माँ करणी टॉयज़।
इस आयोजन में मुख्य रूप से श्री कृष्णा लखोटिया, अंशुल लखोटिया, सागर लखोटिया, सीए अमित राठी , राज बागड़ी, वैभव नत्थानी, वरुण नत्थानी , शेखर बागड़ी , सुमित मोहता , प्रिंस माहेश्वरी, आनंद मंत्री, राकेश सोमानी, करण माहेश्वरी उपस्थित रहे।
इस कार्यकम के संयोजक
अनिरुद्ध बागड़ी , निखिल डागा थे।
धन्यवाद
विनीत :-
अध्यक्ष : नीलेश मूंधड़ा
सचिव : जयंत मोहत
कोषाध्यक्ष : सागर लखोटिया
मीडिया प्रभारी : वरुण माहेश्वरी