अंडे का फंडा, क्या इसमें छिपा है हमारे ब्रह्मांड का रहस्य
अंडे को आप इसलिए जानते हैं कि हजारों साल से ये मानव अस्तित्व के केंद्र में रहा है.
भले ही आप इसे इतनी गंभीरता से ना लेते हों और सोचते हों कि अंडा ही तो है.
लेकिन आप इसके कैल्शियम कार्बोनेट से बने खोल से अंदर झांकने को तैयार हों तो इसमें आपको ब्रह्मांड का सूक्ष्म रूप दिख जाएगा.
शुरुआत करें तो पाएंगे कि सभी धर्म, अलग-अलग परंपराओं ,प्राचीन मिस्र वासियों, ग्रीक और रोमन और इन्का साम्राज्य के निर्माण की कहानियों के केंद्र में अंडे रहे हैं.
दक्षिणी कैलिफोर्निया में काहुइल्ला लोग ब्रह्मांड के निर्माण को अंडे के टूटने से जोड़ते हैं.
थोड़ा आगे पूरब दिशा में जाएं तो नेब्रास्का और अयोवा की ओमाहा जनजाति के लोग समुद्र में गिराए जा रहे एक अंडे के बारे में बताते हैं.
वह कहते हैं कि इस अंडे के अंदर भविष्य में पैदा होने वाले हर बच्चे के माता-पिता सोए हुए थे. लेकिन ये कहानियां हैं. इसमें विज्ञान कहां है?