जो जमीन से जितना जुड़ा होता है … वो बड़े तूफानों में भी अडिग रहता है : PM मोदी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, पीएम मोदी ने मन की बात में किसानों की मजबूती को देश की आत्मनिर्भरता से जोड़ते हुए कहा कि, “देश का कृषि क्षेत्र, हमारे किसान, हमारे गांव, आत्मनिर्भर भारत का आधार हैं। ये मजबूत होंगे तो आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत होगी। बीते कुछ समय में इन क्षेत्रों ने खुद को अनेक बंदिशों से आजाद किया है, अनेक मिथकों को तोड़ने का प्रयास किया है।” पीएम मोदी ने कहा कि, हरियाणा के एक किसान भाई में मुझे बताया कि कैसे एक समय था जब उन्हें मंडी से बाहर अपने फल और सब्जियां बेचने में दिक्कत आती थी। लेकिन 2014 में फल और सब्जियों को APMC Act से बाहर कर दिया गया, इसका उन्हें और आसपास के साथी किसानों को बहुत फायदा हुआ।” उन्होंने कहा कि, “आज, गांव के किसान sweet corn और baby corn की खेती से, ढ़ाई से तीन लाख प्रति एकड़ सालाना कमाई कर रहे हैं।”