लॉकडाउन का रविवार को छठवां दिन पर विशेष – मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ का देश में 18वां स्थान है, यहा मामले एक लाख के पार हो चुके है — लॉकडाउन में न ही केस कम हुआ और न ही मौत की संख्या
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच चेन तोडऩे की अद्द कोशिश लॉकडाउन का रविवार को छठवां दिन है लेकिन संक्रमितों के जो आंकड़े रोज आ रहे हैं उससे पता चलता है कि न तो संक्रमितों की केस में कमी आई है और न मौत की संख्या में। अब तो अपना प्रदेश मरीजों के मामले में देश में 18 वें स्थान पर पहुंच चुका है। बीते कल की बात करें तो 3896 नए केस मिले और 40 मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या पहुंच गई है 817 गौर करने वाली बात यह है कि 387 लोगों की जान रायपुर जिले में ही गई है। स्थिति का आकलन स्वंय कर सकते हैं। प्रशासन स्थिति का समीक्षा करने बैठक कर रही है आज इसके बाद तय हो जायेगा कि लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या मोहलत के साथ कुछ घंटों के लिए बाजार खुलेंगे। जिला प्रशासन के साथ प्रभारी मंत्री बैठक करेंगे फिर व्यापारियों से मशविरा किया जायेगा। लेकिन नतीजे सप्ताह भर पहले जो थे आज भी वहीं खड़े हैं। 28 की रात 12 बजे लॉकडाउन खत्म हो रही है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले एक लाख के पार हो गए। अधिकृत रूप से शून्य से एक लाख तक पहुंचने में 193 दिन लगे, कोरोना बस्तियों, मोहल्लों और पूरे शहर में इस कदर फैल चुका है कि अब इसके आंकड़ों का अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है। अब तक अगस्त व सितंबर में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। मृतकों की संख्या प्रदेश में 817 पहुंच गई है, जबकि रायपुर में से 387 लोगों की जान गई है। नए केस मिलाकर प्रदेश में मरीजों की संख्या 102461 व एक्टिव केस 30689 हंै। इलाज के बाद 70995 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ का देश में 18वां स्थान है। सरकार को ये सब खेल लग रहा है, मानो एक हफ्ता लॉक डाउन किया और बीमारियाँ छू, जब कि हो इस का विपरित रहा है l