भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती वैश्विक भलाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेगी, संबंध मज़बूत करने पर ज़ोर : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से उनकी मुलाक़ात बहुत उपयोगी रहीं. जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी अगले दो दिनों में विश्व के शीर्ष नेताओं से 15 द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे. और अमेरिका के बीच आर्थिक और जनता के बीच संबंधों पर बातचीत हुई. प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती वैश्विक भलाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेगी.

जी20 बैठक में हिस्सा लेने आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में वार्ता हुई है.इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने तस्वीरें जारी की हैं.गौरतलब है कि शनिवार से दिल्ली में जी20 देशों का शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है जिसमें शिरकत के लिए दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुँच रहे हैं,

शुक्रवार को राष्ट्रपति बाइडन के दिल्ली पहुंचने के कुछ ही देर बाद दोनों नेताओं में द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस मुलाक़ात के बाद अमेरिका की ओर से साझा बयान जारी किया गया है जिसमें ये प्रमुख बातें कही गई हैं –

  1. भारत को संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सदस्य बनाने के लिए अमेरिका ने समर्थन दोहराया.
  2. इंडो-पैसेफ़िक क्षेत्र को स्वतंत्र रखने के लिए क्वाड की अहमियत पर सहमति.
  3. बाइडन ने चंद्रयान 3 और आदित्य एल 1 मिशन के लिए भारत को बधाई दी, इसरो और नासा में सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर
  4. सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन पर भी हुई बात. इस क्षेत्र में अमेरिका भारत में करेगा कुल 700 मिलियन डॉलर का निवेश
  5. भारत अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को जारी रखने पर दोनों नेताओं ने सहमति जताई.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमेरिकी ट्रेज़री सेक्रेटरी जैनेट येलेन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी अमेरिका की ओर से इस मीटिंग में मौजूद थे.जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी अगले दो दिनों में विश्व के शीर्ष नेताओं से 15 द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे. भारत के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल थे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, “पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन लोक कल्याण मार्ग पर बातचीत कर रहे हैं. उनके बीच बातचीत कई मुद्दों पर हो रही है और इन वार्ताओं से भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मज़बूत किया जाएगा.”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार शाम जी 20 बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एयरपोर्ट से सीधे होटल गए और इसके बाद पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं में शामिल हुए.

ऋषि सुनक भी पहुँचे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली आकर अपने हिंदू होने से लेकर ख़ालिस्तान और व्यापार समेत तमाम अहम मुद्दों पर बात की है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है, मैं ऐसा ही हूं. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक मेरे यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा l अभी रक्षा बंधन था जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी, मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था लेकिन उम्मीद है जैसा कि मैंने कहा कि हम अगर किसी मंदिर जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकूंगा. मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 देशों के शिखर सम्मेलन की शुरुआत से एक दिन पहले ट्वीट करके विश्वास जताया है कि ये बैठक दुनिया में मानव केंद्रित समावेशी विकास की दिशा में एक नयी शुरुआत करेगी. महात्मा गांधी का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वंचितों और कतार में खड़े अंतिम शख़्स की सेवा करने के उनके मिशन का अनुकरण करना बहुत ज़रूरी है. उन्होंने यह भी कहा था कि , 21वीं सदी की बहुपक्षीय संस्थाओं को मजबूत करने एवं सतत भविष्य के लिए बनाए गए एसडीजी (सतत विकास के लक्ष्यों) एवं ग्रीन डिवेलपमेंट पैक्ट की दिशा में हो रही प्रगति को तेज करना चाहते हैं. हम भविष्य से जुड़े क्षेत्रों जैसे तकनीकी बदलाव और डिज़िटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को काफ़ी अहमियत देते हैं. हम लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण और विश्व शांति सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक रूप से काम करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में हो रहे इस शिखर सम्मेलन की थीम वसुधैव कुटुंबकम है जो दुनिया को एक परिवार की तरह देखने वाले हमारे वैश्विक दृष्टिकोण से गहराई से मेल खाती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि जी 20 देशों के नेता राष्ट्रपति की ओर से दिए गए डिनर के बाद दस तारीख़ को राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद जी 20 देशों के नेता एक परिवार की तरह एक पृथ्वी के न्यायसंगत भविष्य के लिए साझा बयान जारी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *