पुलिस के साथ सड़कों पर घूम रहे ‘यमराज’ यमराज बाहर घूमने वालों को रोककर पूछ रहे क्या जीने का शौक अब नहीं रहा, क्यों मुझे बुलावा दे रहे हो ?
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरबा पुलिस के साथ सड़कों पर घूम रहे ‘यमराज’ यमराज बाहर घूमने वालों को रोककर पूछ रहे क्या जीने का शौक अब नहीं रहा, करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। लेकिन लोग घरों से बेवजह बाहर निकलकर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं, उन्हें घर पर सुरक्षित रखने के लिए पुलिस नये-नये तरीके अपना रही है। इसी कड़ी में कोरबा पुलिस ने एक नया तरीका अजमाया है पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए सीधे यमराज को सड़कों पर उतार दिया है। दरअसल पुलिस ने एक शख्स को यमराज की वेशभूषा पहनाकर सड़कों पर उतारा है। इस दौरान यमराज को समझाते दिख रहे हैं कि घर से बाहर निकलना यानी मौत को बुलावा देने के समान है। कोरबा पुलिस के साथ यमराज बाहर घूमने वालों को रोककर पूछ रहे क्या जीने का शौक अब नहीं रहा, क्यों मुझे बुलावा दे रहे हो ?