ड्यूटी पर निकला था पटवारी, जवानों ने लॉकडाउन तोड़ने की बात कहकर, कर दी पिटाई

Read Time:2 Minute, 5 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : अस्पताल में कराया गया भर्ती, कलेक्टर ने एसपी को दी पुलिसकर्मियों की दबंगई की जानकारी  नारायणपुर  के ओरछा ब्लॉक में पुलिस के जवानों ने ड्यूटी कर रहे एक पटवारी की बेदम पिटाई कर दी है, जिससे पटवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पटवारी का नाम राजलाल सलाम बताया जा रहा है जो ओरछा ब्लॉक में ही पदस्थ है। मामला 4 अप्रैल का है जब पटवारी राजलाल सलाम को तहसीलदार ने ओरछा भेजा था, जहाँ ओरछा थाना के जवान लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकलने वालों पर नजर रखने तैनात किये गए थे।पटवारी को घूमता देख जवानों ने पूछताछ की तो उन्होंने आने का कारण बताते हुए आईकार्ड को भी जवानों को दिखाया। पर जवानों ने पटवारी की एक न सुनी और बेवजह घूमने का आरोप लगाकर बेदम पिटाई कर दी। पिटाई से घायल हुए राजलाल को प्राथमिक उपचार के लिए ओरछा में ही भर्ती करवाया गया जिसे कल तहसीलदार के द्वारा मुख्यालय में लाकर अब जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।इस पूरे मामले पर नारायणपुर कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है , इससे पहले भी जवानो द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों व् ग्राम सचिवों को परेशान करने की जानकारी मिली है और अब पटवारी से मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले नारायणपुर कलेक्टर ने एसपी मोहित गर्ग को जानकारी दी है, जिसपर उन्होंने जाँच कर कार्यवाही करने की बात भी कही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %