चेंबर की मांग पर औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक इकाइयों को दोहरे कराधान से मिली मुक्ति

Read Time:3 Minute, 29 Second

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय का चेंबर स्वागत करता है:– पारवानी

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेंबर द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से नगरी निकाय क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक इकाइयों पर लगने वाले दोहरे कराधान को समाप्त करने मांग की गई थी जिसपर मुख्यमंत्री जी ने कल मंत्रीपरिषद की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए दोहरे कराधान को पूर्ण रूप से समाप्त करने की घोषणा की जिसका छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स स्वागत करता है।

चेंबर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने बताया कि कल माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आहुत हुई जिसमें नगरीय निकाय क्षेत्र में उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक इकाई एवं वे औद्योगिक इकाइयां जो अब नगरीय निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत आते है उनपर से संपत्ति कर में छूट दिये जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिसका चेंबर स्वागत करता है।

श्री पारवानी जी ने आगे कहा कि पूर्व में नगरी निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक इकाइयों पर सीएसआईडीसी एवं नगरी निकाय द्वारा करारोपण किया जाता था जो औद्योगिक इकाइयों पर अतिरिक्त भार था जिसे हटाने हेतु चेंबर लगातार इसकी मांग करता आया है।
सीएसआईडीसी द्वारा उद्योगों से मेंटेनेस चार्ज के साथ ही नगर निगम के द्वारा संपत्ति कर की मांग दोहरा करारोपण के समान था जिसे मुख्यमंत्री जी के घोषणा अनुसार समाप्त कर दिया गया है।
औद्योगिक विकास हेतु लिए गए इस निर्णय से मध्य एवं सूक्ष्म उद्योगों में नई ऊर्जा का संचार होगा एवं प्रदेश में व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार में वृद्धि होगी जो प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

श्री पारवानी इस ऐतिहासिक निर्णय हेतु माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ समस्त मंत्रिपरिषद का प्रदेश के उद्योग एवं व्यापार जगत की ओर से आभार व्यक्त किया।

अजय भसीन
प्रदेश महामंत्री

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %