पूर्व सीएम डॉ. रमन ने किया CM बघेल पर पलटवार – पूछा सब कुछ केंद्र सरकार कर रही तो आप क्या कर रहे ?
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
मास्क और सैनिटाइजर की कमी पूरी करें
कोरोना महामारी को लेकर एक महीने का समय बीतने वाला है लेकिन अब तक एम्स रायपुर को छोड़कर प्रदेश के बाकी अस्पतालों न बेहतर वेंटिलेटर की सुविधा आप उपलब्ध नहीं करा पाए और न ही उपचार की। जितने मरीज मिले सबका उपचार एम्स में चल रहा है जो केंद्र सरकार के अधीन है। ऐसे में राजनीति करते हुए प्र्रधानमंत्री पर उंगली उठाना उचित नहीं है। पूर्व सीएम ने सीएम भूपेश को नसीहत देते हुए कहा कि आप अपना काम करिए उंगली दिखाने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन बिल्कुल उचित समय पर किया गया है। राज्य में मेडिकल फैसिलिटी, मास्क, सैनिटाइजर की कमी है उसको उपलब्ध कराने की कोशिश करने की बजाय, केंद्र सरकार को कोसना उचित नहीं है।
राजनीति नहीं मिल जुलकर करें काम
पूर्व सीएम ने इस दौरान कहा कि ये समय राजनीति का नहीं बल्कि मिल जुलकर इस कोरोना महामारी से निपटने का है। जो भी सहयोग विपक्ष से मांगा जा रहा है हम वो कर रहे हैं। वैश्विक महामारी के चंगुल में विश्व के 190 देश जूझ रहे हैं। ऐसी महामारी एक चिकित्सक के रूप में मैंने आज तक नहीं देखी थी। इस बीमारी से बचने का केवल एक और एक उपाय है सोशल डिस्टेसिंग जिसका पालन हर किसी को करना है। पूर्व सीएम ने राजनांदगांव दौरे के दौरान कलेक्टर जेपी मौर्य, एसपी और अन्य अधिकारियों से भी व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले लोगों का धन्यवाद किया। रैन बसेरा और अन्य जगहों पर रहने वाले जरूरमंदों को राशन और अन्य सामग्री बांटा। इस दौरान पूर्व महापौर सहित अन्य लोग मौजूद थे।