CHHATTISSGARH VESHESH SPECIAL : “मानव सेवा उत्तम सेवा ” हमेशा की तरह सेवा में तत्पर महावीर नगर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के गुरुसिख नवजवान वीर एवं बहने
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए विश्व में एक तरफ जुज रहा है वही विभिन्न विभिन्न संस्थाये अलग अलग तरीके से सेवा में लगी हुई है पर ख़ालसा पंथ में सेवा का अलग ही महत्त्व है , फिर चाहे वो कोई भी छोटे से छोटा गुरसिख क्यों न हो वो अपनी श्रद्धा अनुसार सेवा करता है
इसी उपक्रम में गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा महावीर नगर के वीर एवं बहनोँ द्वारा , समय समय पर समाज में विभिन्न कार्यक्रम करते रहते है जिस से लोगो की भलाई हो सके ,
समय समय पर शासन द्वारा जनता को संबोधित करते हुए छग की जनता को स्वैच्छिक कर्फ्यू के शत प्रतिशत पालन के लिए आदेेेश दिया गया है , धारा 144 के बावजूद ये नवजवनो का सहस देखते नहीं बनता ,बघेल जी द्वारा कहा गया की आप सब भी सेवा का कार्य करे, सेवा कैसे भी हो सबको करनी चहिये
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मेरे वीर अते बहनो ने लंगर के पैकेट बना कर जरूतमंदों को बटा