चीन से पैदल चलकर एक महीने में भारत पहुंची एक लड़की, जानकारी मिलते ही पुलिस के उड़े होश
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती 28 फरवरी को चीन से सड़क मार्ग से भारत आने को निकली थी। एक महीने से ज्यादा समय के बाद 6 अप्रैल को वह म्यांमार के रास्ते मणिपुर स्थित इंटरनेशनल चेक पोस्ट से भारत में घुसने की कोशिश करने लगी। एंट्री गेट बंद थे और मोरेह में बॉर्डर सील थे, लिहाजा उसने भारत में दाखिल होने के लिए अवैध तरीका अपनाया। काफी कोशिशों के बाद वह चूराचांदपुर जिले के बेहिआंग से देश में घुस आई।
पुलिस अब युवती की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच कर रही है. पुलिस पता लगा रही है कि वह चीन से सड़क मार्ग से कैसे म्यांमार पहुंची और फिर वहां से अवैध तरीके से भारत में कैसे दाखिल हुई। जांच अधिकारी ने बताया कि युवती व उसके परिवार को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है। बता दें कि बीते महीने मणिपुर सरकार ने कोरोना से बचाव के एहतियातन सभी इंटरनेशनल बॉर्डर को बंद करने की घोषणा की थी। बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।