लॉकडाउन ने खोली पोल – पॉर्न देखने में भारत नंबर वन , फ्रांस- इटली ने भी तोड़े रिकॉर्ड
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है, इसके बढ़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। लॉकडाउन की इस अवधि में अधिकतर लोग घरों में कैद हैं । कुछ वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो कुछ लोग बस टाइमपास कर रहे हैं। घर बैठे लोगों के पास सबसे ज्यादा किस चीज के लिए टाइम हैं, शायद आप कहें वे अपने परिजनों के साथ अच्छा वक्त बिता रहे हैं। लेकिन यदि आंकड़ों पर गौर करें तो घर बैठा अधिकतर युवा परिजनों के साथ कम और पॉर्न मूवी के ज्यादा करीब है। दुनिया की सबसे बड़ी पॉर्न वेबसाइट पॉर्न हब के आंकड़े पर नजर डाले तो लॉकडाउन में पूरी दुनिया में पॉर्न देखने वालों की संख्या बढ़ी है, लेकिन भारत इस मामले में पहले नंबर पर पहुंच गया है।
पॉर्न हब के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि में भारत में एडल्ट साइट्स पर जाने वालों का ट्रैफिक 95 फीसदी तक बढ़ा है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में शुरुआती पाबंदियों में ही पॉर्न साइट देखने में 20 फीसदी का का इजाफा दर्ज किया गया था। लॉकडाउन की वजह से भारत सहित फ्रांस, जर्मनी, इटली, रूस, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड और अमेरिका में पॉर्न वेबसाइटों के ट्रैफिक में जबरदस्त उछाल आया है. पॉर्नहब के आंकड़े की मानें तो फ्रांस में लॉकडाउन शुरू होने के बाद पॉर्न साइट में 40 फीसदी का का इजाफा हुआ है। जर्मनी के भी कुछ ऐसे ही हाल हैं। लॉकडाउन शुरू होने पर एडल्ट साइट्स के ट्रैफिक में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। कोरोना की सबसे वीभत्स स्थिति झेल रहे इटली में 9 मार्च को लॉकडाउन शुरू हुआ था और इस दौरान वहां एडल्ट कंटेंट की खपत में 55 फीसदी का उछाल आया। रूस में 25 मार्च को ही सभी सिनेमा, नाइट क्लब बंद कर दिए गए थे। इसके बाद रूस में एडल्ट साइट्स वेब ट्रैफिक 56 फीसदी तक बढ़ गया है।