
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मालवाहक रोकने पर पुलिसकर्मी सस्पेंड, बॉर्डर पर जा रहा था तरबूज भरने एसपी ने कार्रवाई करते हुए एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है। मालवाहक वाहन रोकने पर प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन बॉर्डर पर तरबूज भरने के लिए जा रहा था तभी उसे रोक लिया गया। विदिशा जिले की गाड़ी को चेक पोस्ट पर प्रधान आरक्षक ने बॉर्डर पर रोका था। विदिशा कलेक्टर पंकज जैन ने मालवाहक वाहन को रोके जाने की जानकारी एसपी विनायक वर्मा को दी। इसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया