मैसेंजर में पत्नी की चैटिंग हिस्ट्री देख भड़क गया शक्की पति, कर दी बेहोश होते तक पिटाई, थाने पहुंच गया मामला
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : सोशल मीडिया में पत्नी के चैटिंग करने से नाराज पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से बेहोश हो गई महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । सोशल मीडिया में पत्नी के चैटिंग करने से नाराज पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से बेहोश हो गई महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। संास्कृतिक भवन बघेरा के निकट रहने वाले नवल किशोर के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
पति करता है चरित्र पर शंका
आरोपी पति ने 7 अप्रैल को घर का काम कर रही पत्नी से बुरी तरह मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद महिला किसी तरह शिकायत करने थाने पहुंची। पुलिस ने बताया कि पत्नी, रिलायंस इंश्योरेंस कंपनी की कर्मचारी है। उसका पति उसके चरित्र पर शंका करता है।
पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया कि विवाह के एक साल बाद से ही उसका पति उसके चरित्र पर शक कर नशे की हालत में मारपीट करता है। घटना के दिन वह घर पर काम कर रही थी। उसका पति उसके मोबाइल को चेक करने लगा। फेसबुक में सहेली से चैटिंग करने को लेकर मारपीट कर दी।
पुलिस में शिकायत करने की बात को लेकर मारपीट
दुर्ग के गंजपारा क्षेत्र के डिपरा पारा निवासी राजेश्वरी साहू (48) की पिटाई शनिवार को मोहल्ले के ही पुष्पा, राधा बाई व ओमप्रकाश ने कर दी। पुलिस के मुताबिक शनिवार को शराब बेचने के आरोप में शेरा और छोटू नामक युवक पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। शेरा की बहन पुष्पा व मां राधा बाई ने यह कहते हुए मारपीट की है कि उसने ही पुलिस को सूचना दी।