कोरोना ने पाकिस्तान की तोड़ी कमर — इमरान को दुनिया से मदद की दरकार
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना ने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और बिगाड़ दी है। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मदद मांग थी। अब आईएमएफ पाक को 1.4 अरब डॉलर का लोन देने पर विचार कर रहा है। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,370 से ज्यादा हो गई और वहां 92 लोगों की कोविड—19 से मौत हो गई है. कोरोना संकट की वजह से पाकिस्तान में आर्थिक सुस्ती है और वहां नकदी की भारी तंगी है। इसकी वजह से आईएमएफ पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर के लोन देने पर विचार करेगा। यह लोन उस 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज के अलावा होगा, जो पाकिस्तान को आईएमएफ से पहले होने वाले समझौते के तहत मिलना है।
पिछले साल जब पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा की भारी तंगी की वजह से भुगतान संतुलन का संकट आया था, तब पाकिस्तान ने आईएमएफ के साथ एक समझौते पर दस्तखत किया था, जिसके तहत उसे 6 अरब डॉलर का राहत पैकेज मिलना है।अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड की बैठक 16 अप्रैल को होने जा रही है, इसमें ही पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर का अतिरिक्त लोन देने पर विचार किया जाएगा। यह लोन पाकिस्तान की विदेशी मुद्रा को बढ़ाने और उसको बजटीय सहायता प्रदान करने के लिए दिया जा रहा है, ताकि पाकिस्तान कोरोना की वजह से जिस आर्थिक सुस्ती का सामना कर रहा है उससे निपट सके।