पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ को एक बार फिर पाकिस्तानी टीम का चीफ़ सेलेक्टर बनाया

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ को एक बार फिर पाकिस्तानी टीम का चीफ़ सेलेक्टर बनाया है. वो हारून रशीद की जगह लेंगे. हारुन ने पिछले महीने चीफ़ सेलेक्टर का पद छोड़ दिया था.

इंज़माम इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की टीम चुनेंगे. ये वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कल (रविवार को) जानकारी दी थी कि उनके देश की टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत जाएगी. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार होने वाले इंज़माम इसके पहले साल 2016 से 2019 के बीच चीफ़ सेलेक्टर रह चुके हैं.

साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी उनकी अगुवाई में ही पाकिस्तान टीम चुनी गई थी. इंज़माम साल 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 378 वनडे और 120 टेस्ट मैच खेले. इसके साथ ही टेस्ट में 8830 रन और वनडे में 11739 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *