मौलाना साद का क्वारंटाइन का वक्त हुआ खत्म , अब दिल्ली पुलिस है बड़ी कार्यवाही की तैयारी में
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मौलाना साद का क्वारंटाइन का वक्त हुआ खत्म , अब दिल्ली पुलिस है बड़ी कार्यवाही की तैयारी में
देशभर में कोरोना वायरस को फैलाने वाले मौलाना साद का क्वारंटाइन का वक्त खत्म हो गया है. अब दिल्ली पुलिस जल्दी ही कार्रवाई करने की तैयारी में है.
नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस को फैलाने वाले मौलाना साद का क्वारंटाइन का वक्त खत्म हो गया है. दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तबलीगी जमात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. मौलाना साद के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 304 के तहत FIR दर्ज की गई है.
मौलाना साद की वजह से ही तबलीगी जमात के लोगों ने देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर कोरोना वायरस का संक्रमण फैला दिया था.
बता दें कि पुलिस ने मौलाना साद को 2 नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा था. लेकिन मौलाना ने खुद को क्वारंटाइन करने के बात कहकर सामने आने से मना कर दिया था. साथ ही नोटिस के जवाब में बताया था कि मरकज बंद है इसीलिए ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने रेड करके तबलीगी जमात के मरकज से काफी अहम दस्तावेज बरामद किए थे और उनकी जांच भी की है. अब पुलिस जल्द से जल्द मौलाना साद को गिरफ्तार करना चाहती है ताकि पूरे मामले का जल्द खुलासा हो सके.