राहुल गांधी ने सरकार को दी नसीहत, भारतीय भाइयों और बहनों को फ्लाइट से घर पहुंचाए
राहुल गांधी ने कहा, ‘कोरोना वायरस के चलते बंद हुए व्यवसाय ने आज हजारों भारतीय श्रमिकों को संकट में डाल दिया है. काम न मिलने के कारण लोग अपने घर लौटने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. सरकार को चाहिए कि वह मिडिल ईस्ट में रह रहे भारतीयों के लिए ऐसी कोई योजना तैयार करे जिससे हमारे भाइयों और बहनों को फ्लाइट से उनके घर पर भेजा जा सके.’
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि भारत ने टेस्टिंग किट खरीदे जाने में देर की और अब यहां पर इसकी बहुत ज्यादा कमी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके भारत फिलहाल सबसे गरीब अफ्रीकी देशों की कतार में खड़ा हो गया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत ने टेस्टिंग किट खरीदने में देर की और अब यहां इसकी भारी कमी है. हर दस लाख भारतीयों पर सिर्फ 149 टेस्ट के साथ, हम अब लाओस (157), नाइजर (182) और होंडुरास (162) के संग हैं. बड़े स्तर पर टेस्टिंग, वायरस से लड़ाई का समाधान है. वर्तमान में हम इस लड़ाई में कहीं नहीं हैं.”