सैंपल ले जा रही स्वास्थ विभाग की टीम का चालान कटा

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन 2.0 में पुलिस और प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है। सड़काें पर नियमों का उल्लंघन करने वालों को कोई छूट नहीं दी जा रही है। ऐसे में रायपुर में ट्रैफिक पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का चालान कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल कलेक्शन के लिए जा रही थी। ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं लगाए जाने पर उनका दो हजार रुपए का चालान किया है।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम के कुछ सदस्य बाइक पर सैंपल कलेक्शन करने के लिए निकले थे। इस दौरान शास्त्री चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट देख उन्हें रोक लिया और दो हजार रुपए का चालान किया। इस चालान को स्वास्थ्य विभाग की ओर से भरा गया है। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल का कहना है कि कानून सभी के लिए बराबर है। ट्रैफिक पुलिस ने अपनी ड्यूटी की है। हमने अपने कर्मचारियों को भी समझाइश दी है।

रायपुर में बेवजह घूमने वाले 300 से ज्यादा का चालान
रायपुर ट्रैफिक डीएसपी सतीश सिंह ठाकुर का कहना है कि राजधानी में मंगलवार को करीब 300 से अधिक चालानी कार्रवाई की गई है। अलग-अलग चैकिंग प्वाइंट पर नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटे गए। वहीं प्रदेश भर में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों में धारा 144 के उलंघन के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *