क्या बीसीजी का टीका कोरोना वायरस को रोकने में सक्षम है
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पिछले कई दिनों से देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid-19) के इलाज के तौर पर बीसीजी के टीके की चर्चा हो रही है. बीसीजी टीका हिंदुस्तान में जन्म के बाद हर बच्चे को लगाया जाता है. दावा किया जा रहा है कि जिन देशों में बीसीजी की वैक्सीन लगती है, वहां कोरोना वायरस का खतरा बेहद कम है. जानें इस दावे की सच्चाई क्या है? ठाकुरगंज चौपाल नाम के फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘’अच्छी बात है हमारे यहां सभी को बीसीजी का टीका लगाया जाता है. एक डॉक्टर का नाम लेकर यहां दावा किया गया है- जन्म के 24 घंटे के अंदर बीसीजी लगवाने वालों की कोरोना संक्रमण से मौत की आशंका कम होती है, अमेरिका इटली और स्पेन जैसे देशों में कोरोना वैक्सीन बंद कर दी गई थी, इसी वजह से वहां कोरोना संक्रमितों की मौत ज्यादा हो रही है.’’