छग में अब शराब फिर मिलेगी महंगी – नई रेट लिस्ट जारी
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : शराब पीने वाले शौकीनों को लॉक डाउन समाप्त होते ही शराब खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करना होगा। शराब के कई ब्रांड की नई दर घोषित कर दी गई है।हालांकि अभी कई ब्रांड के दामों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।
आबकारी विभाग द्वारा अंग्रेजी शराब के साथ-साथ अब देशी मदिरा की नई रेट लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट के अनुसार देशी मदिरा की बोलत में 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक वृद्धि की गई है. जो देशी शराब की ब्रांड प्लेन का पव्वा पहले 60 रुपए मिलता उसे बढ़ाकर 70 कर दिया है. वहीं फुल प्लेन की बोतल पहले 230 रुपए में बिकती है. उसे अब 270 रुपए में बेची जाएगी.देशी शराब की मसाला की बात करें तो पहले मसाला का पव्वा 70 रुपए में बिकता था उसे बढ़ाकर 80 रुपए किया गया है. वहीं फुल मसाला की बोतल पहले 270 रुपए में बिकती थी. जिसे 40 रुपए बढ़ाकर अब 310 रुपए में बेची जाएगी. हालांकि लॉकडाउन के चलते अभी शराब दुकानें बंद हैं. लेकिन जब खुलेंगी तो इसी नए रेट के मुताबिक शराब मिलेगी.