नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 1816 नग ट्रामाडोल टेबलेट बरामद

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरबा ,वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश में लाक डाउन लगा हुआ है। जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की गई है। पूरे देश में धारा 144 भी लागू है। वहीं शराबियों द्वारा शराब नहीं मिलने पर नशीली दवाइयों का उपयोग किया जा रहा है। जिसकी शिकायतें जिले में लगातार मिलती रही है। जिसको संज्ञान में लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने सभी थाना चैकी को निर्देशित किया है, कि नशीली दवाई बेचने वालों पर सख्ती बरतते हुए कड़ी कार्यवाही की जाए।

जिसके चलते सिटी कोतवाली पुलिस के टीम ने मुखबीर से सूचना मिलने पर नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर दर्री थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। नशीली दवाई का मुख्य सरगना नरेंद्र भारिया 32 वर्ष निवासी गोपालपुर है। दूसरा आरोपी कोमल राठौर 25 वर्ष निवासी अगारखार लाटा है। दोनों आरोपी एक मोटरसाइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 12 एन 2026 में एक बड़ा सा बैग में भारी मात्रा में नशीली दवाई लेकर ग्राहक तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस ने बैग की तलाशी ली तब भारी मात्रा में नशीली दवाई पाया गया। बताया जाता है कि दवाईयों का किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज आरोपियों के पास से बरामद नहीं हुआ है। आरोपियों ने बताया की दर्री बालकों क्षेत्र के आसपास घूम कर नशीली दवाई का तस्करी करते हैं, और नशीली दवाई का खेप जांजगीर जिला से लाया जाता है। बरामद किया गया नशीली दवाई में 1816 नग मनउत्तेजक ट्रामाडोल कैप्सूल है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 22 बी एनडीपीएस पंजीबद्ध करते हुए विवेचना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *