राजस्थान में आज 25 नए पॉजिटिव केस मिले, राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1101 पहुंची

Read Time:1 Minute, 48 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : जयपुर, राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज कोरोना संक्रमित 25 नए मरीज मिले हैं। अजमेर में 1 बीकानेर में 1 झुंझनू में 2, जोधपुर में 10 और टोंक में 11 मरीजों के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं।

@ANI

25 new positive cases reported in Rajasthan today so far – 1 in Ajmer, 1 in Bikaner, 2 in Jhunjhunu, 10 in Jodhpur & 11 in Tonk. The total number of positive cases in the state rises to 1101: State Health Department

इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1101 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है।

इससे पहले बुधवार को 71 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसमें जयपुर में 30, कोटा में 27, जोधपुर में 10 संक्रमित मिले। इसके अलावा दौसा, नागौर, टोंक और झुंझुनू में 1-1 पॉजिटिव मिले थे।

मंगलवार को भी प्रदेश में 108 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसमें सबसे ज्यादा 83 जयपुर से हैं। इन 83 में से 67 जयपुर में कोरोना का एपिसेंटर बने रामगंज से जुड़े हुए थे।

वहीं 14 मामले एमडी रोड और एक खो नागोरियान से है। इसके अलावा जोधपुर के 13, कोटा के 8, झालावाड़ के 2, जैसलमेर और झुंझुनू में एक-एक पॉजिटिव मिला था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %