
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना संक्रमण के रोकथाम के बीच राजधानी पुलिस ने पुलिस की अनूठी पहल की है। जिसके तहत अब हर कालोनी में पुलिस अधिकारी की नियुक्ति होगी। आवासीय सोसायटी के पदेन अध्यक्ष व सचिव को ‘‘स्पेशल पुलिस ऑफिसर‘ नियुक्ति किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस एक्ट की धारा 9 के तहत आवासीय सोसायटी के पदेन अध्यक्ष व सचिव को स्पेशल पुलिस ऑफिसर नियुक्त किया जा रहा है। आवासीय सोसायटी के निवासियों द्वारा प्रॉपर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, वायरस संक्रमण से बचाव नहीं करने व बचने के लिए गंभीरता नहीं दिखाने पर उठाया गया यह कदम उठाया गया है। 320 सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव को स्पेशल पुलिस ऑफिसर नियुक्त कर आदेश की प्रति प्रदाय की गई।