
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बढई को उसके ही साथी ने मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बढ़ई की हत्या कुदाली मारने से हुई है। मृतक बढ़ई जितेंद्र शर्मा के सर पर उसके ही साथी ने सर के दाई तरफ कनपटी के नीचे कुदाली मार गहरी चोट पहुँचायी। आपको बता दे कि माना पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों कल रात साथ मे ही थे जिसके बाद आरोपी ने मृतक का कत्ल कर फरार हो गया।