सफाईकर्मी पर हमला, मुस्लिम इलाकों में सफाई करने से कर्मचारियों का इंकार
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : देवास , खातेगांव में सफाईकर्मी पर हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक सुबह तड़के सफाईकर्मी दीपक सफाई कार्य करने कोयला मोहल्ले गया था, वहां पर आदिल नाम के युवक ने बिना किसी कारण के उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में दीपक के हाथ में गंभीर चोट आई है। दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद देवास रेफर कर दिया है। खातेगांव पुलिस ने हरिजन एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी आदिल अभी भी फरार बताया जा रहा। कोयला मोहल्ले में सुबह सफाईकर्मी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमले के मामले ने तूल पकड़ा। सफाई कर्मचारियों के संगठन ने मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में सफाई न करने की पुलिस थाना परिसर में जाकर घोषणा की है। पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है वहीं आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।