
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : अवैध शराब के साथ लोगो को पकड़ने वाली पुलिस अब खुद ही पकड़ा गयी। घटना गुरुवार रात की है जहां राजिम में पं.श्यामाचरण शुक्ल चौक पर चल रही वाहनों की चेकिंग में रात करीब 11 बजे 2 युवकों को पुलिस ने रोककर तलाशी ली। तलाशी लेने पर उनके बैग से 2-2 लीटर की 2 बोतल सहित 1 जरकिन मी महुआ शराब बरामद हुआ।
दोनों युवकों ने खुद को रायपुर पुलिस में पदस्थ होना बताया जिसके बाद गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इस बात की जानकारी रायपुर SSP आरिफ शेख़ को दी जिसके बाद शेख़ ने दोनों पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।
आपको बता दे कि एक पुलिसकर्मी की पोस्टिंग कबीर नगर थाना वही दूसरा पुलिसकर्मी लाइन में पदस्थ था। दोनों के खिलाफ लॉक-डाउन के उल्लंघन के साथ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। दोनों को शराब ले जाना बेहद महँगा पड़ गया।