रमज़ान में कम दाब आज़ान ध्वनि के लिए डेढ़ मिनट और सायरन के लिए पांच सेकंड निर्धारित
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर। छग राज्य वक्फ बोर्ड के अध्य्क्ष सलाम रिज़्वी ने प्रदेश के समस्त मस्जिद दरगाह मदरसा के लिए आज जारी किए गए अपील में कहा है कि पूर्व में जारी कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के दिशा निर्देश जिसमे फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए सामूहिक नमाज़ एवं एक स्थान पर भीड़ न जमा करने की अपील पवित्र माह रमज़ान में भी यथावत रहेंगे तथा वर्तमान 24 एवं 25 अप्रैल को प्रारंभ हो रहे रमज़ान माह में भी केवल इफ्तार सेहरी में निम्न दाब वाले सायरन जो केवल पांच सेकंड प्रसारित किए जा सकेंगे उसी प्रकार पांच वक़्त की नमाज़ के लिए अज़ान की ध्वनि भी निम्न दाब वाली प्रसारित की जाए जिसकी अवधि डेढ़ मिनट रखने की अपील की गई है।
छग राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी ने अपील जारी करते हुए मुस्लिम समुदाय से सभी फज़ऱ् नमाज तरावीह की नमाज़ अपने घरों में अदा करने की बात कही है साथ ही अपने आसपास क्षेत्र में सफाई का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया है उन्होंने मुस्लिम समुदाय से महामारी के इस भयावह दौर में मादरे वतन हिंदुस्तान से कोरोना संक्रमण बीमारी के खात्मा के लिए और सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए विशेष इबादत माह रमज़ान में दुआ करने को कहा है श्री रिज़्वी ने यह भी कहा है कि अज़ान पश्चात सभी से अपील करें कि समस्त लोग घरों में रहकर इबादत करे तथा कोरोना संक्रमण सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करे।