छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ, AIIMS ने की पुष्टि, राज्य में अब 11 एक्टिव केस

Read Time:1 Minute, 48 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विषेश :  कोरोना से जुडी रहत की खबर एम्स से आ रही है। छत्तीसगढ़ के 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिसका इलाज एम्स में चल रहा था उनकी रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आई है। वह पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है और इसे अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने की तैयारी है।

एम्स (AIIMS) प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार ठीक हुआ मरीज कोरबा जिले कटघोरा का है। इस मरीज के ठीक हो जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है। वहीं, रिकवर किए गए कुल मरीजों की संख्या 25 हो गई है। जबकि प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 36 दर्ज की जा चुकी हैं।

निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि लगातार दो टेस्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद एम्स के विशेषज्ञों ने मरीज़ को डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया और निर्धारित दवाइयां लेने की सलाह दी गई है।

उन्होंने कहा कि आईसीएमआर की गाइडलाइंस के अनुरूप इन्हें दवा दी गई और लगातार टेस्ट किए गए। जिसके बाद दूसरा टेस्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया गया। एम्स में अब 11 एक्टिव केस हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %