कटघोरा से आई राहत भरी खबर, 132 लोगों रिपोर्ट आई निगेटिव, 244 सैंपल की जांच जारी
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरबा , कोरोना संकट की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि आज स्वास्थ्य विभाग से 132 लोगों रिपोर्ट आई है, जिनमें से सभी कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। वहीं, 244 सैंपल का अभी भी रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि अब तक कोराबा जिले से 1326 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
गौरतलब है कि अब तक कोरबा जिले के कटघोरा के 17 मरीजों को रायपुर एम्स में इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुकी है और 11 लोगों का इलाज अभी भी जारी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 36 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 25 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 11 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार अभी भी जारी है।