लॉकडाउन के खत्म होने के बाद हो सकती है CBSE और राज्य बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में सब कुछ ठप पड़ा है। वहीं लॉकडाउन की डेट आगे बढ़ने के बाद अब लोगों को उम्मीद है कि 3 मई तक देश में कोरोना के हालातों पर सुधार होंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित देश के अलग—अलग राज्यों की बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं मई या फिर जून महीने में होने की पूरी उम्मीद है
बता दें कि लॉकडाउन के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले ही JEE MAIN और NEET 2020 को मई अंत तक स्थगित कर दिया था। वहीं, एजेंसी ने उम्मीदवारों को उनके वर्तमान स्थान के करीब परीक्षा केंद्र चुनने और यात्रा से बचने का मौका दिया था। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने तो पहले ही कह दिया था कि बोर्ड परीक्षा में हुई देरी के चलते सिर्फ 29 विषयों की परीक्षा कराई जाएगी।
कोरोना के कारण प्रभावित हुई परीक्षाओं को लेकर मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि परीक्षाएं जून तक स्थगित की जा सकती हैं और जुलाई तक परिणाम की उम्मीद है। वहीं राज्य बोर्ड की बात करें तो पश्चिम बंगाल 12वीं की परीक्षाएं जून में आयोजित करेगा। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है, और परिणाम मई के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं
इसके अलावा महाराष्ट्र में कक्षा 10वीं के भूगोल, कार्य अनुभव परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था, अब जल्द ही राज्य बोर्ड द्वारा निर्धारित तारीख की घोषणा की जाएगी। छत्तीसगढ़ बोर्ड भी 4 मई से शेष कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करेगा। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 5 मई को होंगी।