लॉकडाउन का उल्लंघन – दर्शन की इच्छा हुई और निकल पड़े मंत्री जी , मीडिया से कहा –पड़े-पड़े बोर हो रहा था, तो चला आया — इस देश का कानून तो तोड़ने वालो के लिए ही बनता है
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मंत्री जी ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन ,रायपुर से पहुंचे रायगढ़,बाबाजी के दर्शन की इच्छा हुई और निकल पड़े, मीडिया से कहा –पड़े-पड़े बोर हो रहा था, तो चला आया,सत्ता में बैठे लोगों के लिए कानून का मजाक उड़ाना कोई नई बात नही है,इस देश का कानून तो सिर्फ गरीबों के लिए है,
मंत्री ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन ,रायपुर से पहुंचे रायगढ़,बाबाजी के दर्शन की इच्छा हुई और निकल पड़े, मीडिया से कहा –पड़े-पड़े बोर हो रहा था, तो चला आया,सत्ता में बैठे लोगों के लिए कानून का मजाक उड़ाना कोई नई बात नही है,इस देेेश का
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता से अपील करते रहते हैं कि लॉक डाउन का पालन जिम्मेदारी से करें ठीक वही सत्ता में बैठे लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाये जाते हैं, बात सिर्फ छत्तीसगढ़ की ही नही है,लॉक डाउन का उल्लंघन कई प्रदेश के नेतागण करते देखें जा रहे हैं,इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अक्सर विवादित बयानों को लेकर घिरे रहते हैं लेकिन आज उससे भी आगे एक कदम बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार में मंत्री कवासी लखमा लॉक डाउन का उल्लंघन करके फिर चर्चा में आ गए,
आप को बतादें मंत्री जी रायपुर में बैठे-बैठे बोर हो रहे थे. रायगढ़ में बाबाजी के दर्शन की इच्छा हुई और निकल पड़े, वहां जब मीडिया के लोगों ने घेर लिया तो अपने रायगढ़ दौरे का बखान करते नहीं थक रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. छत्तीसगढ़ के कोंटा विधानसभा क्षेत्र से पांच बार के सीनियर विधायक कवासी लखमा वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार में आबकारी और उद्योग मंत्री हैं. लखमा अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनके बिगड़े बोल से अनेक बार किरकिरी हो चुकी है.ऐसा कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ के आबकारी और उद्योगमंत्री कवासी लखमा का विवादों से गहरा नाता है. लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़कर अनावश्यक दौरा करने के सवाल पर बिंदास होकर मीडिया से अपने घुमने की कहानी बयां करते नजर आते हैं. ऐसा करके एक बार फिर मंत्री जी विवादों में आ गए हैं.वे कहते हैं कि रायपुर में पड़े-पड़े बोर हो रहा था. रायगढ़ में बाबाजी के दर्शन की इच्छा हुई तो चला आया. अचानक उनके पहुंचने से प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई. रायगढ़ घुमने और समय व्यतीत करने के इरादे से आए आबकारी मंत्री ने कोसमनारा स्थित बाबाधाम में दर्शन भी करने गए. इस दौरान बाबा सत्यनारायण का दर्शन करने उनके साथ पूरा काफिला साथ था. बाद में थ्री स्टार होटल अंश में मंत्री के रूकने की व्यवस्था की गई.लॉकडाउन के 25वें दिन शनिवार 18 अप्रैल की रात 9 बजे सूबे के आबकारी मंत्री कवासी लखमा रायपुर से यकायक रायगढ़ आते हैं. उनके आने की सूचना कांग्रेस कमेटी, वरिष्ठ नेताओं अथवा विधायक समेत किसी भी नेता को नही थी. मंत्री ने तीन जिलों की सीमा को पार करते हुए रायगढ़ में कदम रखा. यह लॉकडाउन का खुला उल्लघंन नहीं हुआ? जबकि दो दिन पहले कांग्रेस आलाकमान ने अपने मंत्रियों और नेताओं को लॉकडाउन का पालन करने के लिए सख्त हिदायत दी थी.जिले में अवैध शराब की बिक्री के मामले से जुड़े सवाल करने पर आबकारी मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा,अधिकारी कर्मचारी अगर शराब के गोरखधंधा में संलिप्ता पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जायेगी और जेल भेजा जाएगा. आबकारी विभाग की सरपरस्ती में सीलबंद दुकानों से भी शराब निकालने के सवाल पर मंत्री बोले की यह गंभीर मामला है और वे विभागीय कार्रवाई करेंगे साथ ही एसपी कलेक्टर को निर्देशित करेंगे कि नियमों का सख्ती से पालन हो।
आप को याद होगा मंत्री लखमा का शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का एक वीडियो पहले भी वायरल हुआ था,जिसमे सुकमा जिले के पावारास स्कूल के बच्चों से उन्होंने जो कुछ कहा, वह आइएएस और आइपीएस वर्ग को नाराज करने वाला था. वायरल वीडियो में लखमा बच्चों से यह कहते दिख रहे थे कि बड़ा नेता बनना है, तो एसपी-कलेक्टर की कॉलर पकड़ो. आबकारी मंत्री के इस बोल को लेकर प्रशासनिक महकमे में जमकर आलोचना हुई थी।