साइंस कॉलेज ग्राउंड, बीटीआई ग्राउंड और डब्ल्यू आर एस कालोनी ग्राउंड में 50 – 50 सब्जी विक्रेताओं को अनुमति,आईएसबीटी ग्राउंड में बैठ सकेंगे 3 बाजारों के विक्रेता
फिलहाल शास्त्री मार्केट में सब्जी विक्रय की अनुमति नहीं दी जा रही है। सब्जी विक्रेताओं को कल से तीन जगहों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जगह देकर सब्जी विक्रय की अनुमति प्रदान की जाएगी। शास्त्री बाजार के 50 सब्जी विक्रेताओं को आउटडोर स्टेडियम में व्यवसाय की अनुमति पूर्व में दी गई थी। बाकियों को भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे में व्यवसाय करने के लिए कहा गया था। वहां पूर्व से ही भाठागांव, टिकरापारा तथा नन्दी चौक में लगने वाले बाजार लग रहे थे। जिससे अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो रही थी। अब शास्त्री बाजार वालों को वहां विक्रय की अनुमति नहीं दी जाएगी। टिकरापारा, नन्दी चौक तथा भाठागांव के सब्जी विक्रेताओं को पूर्व की भांति अंतरराज्यीय बस अड्डे पर सब्जी बेचने के लिए कहा जाएगा। यह सब व्यवस्था सोशल डिस्टेस्टिंग और सभी के पहुंच हो के तहत की गई है