गौ मांस ले जाते दो युवकों को वार्ड 18 के युवकों ने पकड़ पुलिस को सोपा
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : सक्ती, नगर में लॉक डाउन की स्थिति में सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो व्यक्तियों को वार्ड नंबर 18 से गौ मांस खरीद ले जाते हुए वार्ड पार्षद पति गोविंदा निराला ईश्वर राठोर के साथियों के द्वारा पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे सिगसरा निवासी डबलू और शिवचरण को शक के आधार पर वार्ड 18 निवासी कुछ युवकों ने पकड़ा जिनके पास झोले में गौ वंश का मांस था। मामले की संजीदगी को देखते हुए वार्ड के युवकों ने दोनों गौ वंश मांस रखे लोगों को तत्काल पुलिस थाना सक्ती ले जाकर सुपुर्द कर दिए। पुलिस द्वारा पूछ ताछ में दोनों युवकों द्वारा गौ वंश मांस खरीद कर ले जाना कुबूल किया वहीं दोनों युवकों ने बताया कि किरतराम नाम के व्यक्ति से हमने गौ वंश मांस खरीदी है। युवकों द्वारा बताए नाम और स्थान के बाद पुलिस किरतराम को पकड़ने उसके घर पर पहुंची तो वहां से किरतराम फरार हो गया था जिसकी खोज बीन की जा रही है।