इस शख्स ने लॉकडाउन का ऐसा उठाया फायदा, बंद रेस्त्रां में कई दिन तक रहा, लाखों का खाना खाया और शराब भी पिया…
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में 42 साल के एक शख्स ने जमकर फायदा उठाया है। दरअसल युवक बंद रेस्त्रां में घुस गया। इस दौरान वह कई दिनों तक रेस्त्रां में ही खाता-पीता और सोता रहा। उसने लाखों रुपए का खाना खाया और जमकर शराब भी पी गया। बता दें कि यह मामला अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य के न्यू हेवन शहर का है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए इस समय कई देशों ने लॉकडाउन लागू किया है। जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद है। सभी तरह के काम पूरी तरह से ठप पड़े हैं। इस बीच लुइस ऑर्टिज ने बंद रेस्त्रां में घुसकर जमकर अपनी मन की। वहीं युवक के इस हरकत का खुलासा सीसीटीवी कैमरे से हुआ। जानकारी के अनुसार आरोपी शख्स 11 अप्रैल को एक खिड़की के जरिए बंद किए गए रेस्त्रां के भीतर पहुंचा था। रेस्त्रां के अधिकारियों के मुताबिक, ऑर्टिज शराब की 70 बोतलें या तो पी गया या फिर चोरी करके ले गया।
पुलिस ने कहा कि ऑर्टिज के पास से रम की बोतल भी बरामद हुई। रेस्त्रां के मैनेजमेंट का कहना है कि ऑर्टिज लाखों रुपये का खाना खा गया और शराब भी पिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ कई आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे जेल भी भेज दिया है।