भैंस की पूंछ पकड़कर नदी पार कर रहे थे पिता-पु​त्र, डूबने से हुई दो लोगों की मौत

Read Time:1 Minute, 51 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : भिण्ड, भैंस चराने गए पिता-पुत्र की कुंवारी नदी में डूबने से मौत हो गई। पिता और उसके दोनों बेटे भैंस की पूछ पकड़कर नदी को पार कर रहे थे। दोनों बेटों का हाथ छूटने पर बचाने गए तीनों डूब गए। एक बेटे ने अपनी जान बचा ली। जबकि दोनों डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन से पिता का शव बाहर निकाल लिया लेकिन बेटे की तलाश जारी हैं। दरअसल गोरमी के कोट परोसा गांव में रहने बाले बलराम अपने 12 साल के बेटे राहुल और 8 साल का भानु के साथ भैंस चराने कुँवारी नदी किनारे गए थे। भैंस चरने के लिए नदी के उस पार चली गई।

भैंस को वापस लाने के लिए दो बेटे पिता के साथ दूसरी भैंस की पूंछ पकड़कर उस पर जा रहे थे। तभी अचानक भैंस की पूछ से बेटों के हाथ छूट गया और वह डूबने लगा। बेटे को बचाने पिता ने हाथ छोड दिया। इस दौरान 8 साल का भानु किसी तरह नदी से बाहर निकल आया। लेकिन बलराम और उसका 12 साल का बेटा राहुल डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। तलाशी के बाद पिता के शव को बाहर निकाल लिया जबकि बेटा राहुल का शव अभी भी लापता है। जिनकी तलाशी के लिए रेस्क्यू जारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %