नकली पुलिस वर्दी,नीली बत्ती के साथ घूमते धरा गया फर्जी

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ विशेष : कवर्धा ,लॉकडाउन का कैसे उठा लो फायदा फर्जीवाड़ा करने वाले कई नुस्खे अपना रहे हैं।  दरअसल कवर्धा पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर घूमने वाले फर्जी पुलिसकर्मी को धर दबोचा है। आरोपी चोरी की स्कार्पियो में नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था और खुद को एसडीएम का ड्राइवर बता रहा था। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां कोरबा निवासी रवि उर्फ धरमदास को पुलिस की वर्दी पहनकर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कवर्धा में किराए के मकान में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को ठग चुका है। फि़लहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *