फुलचौक स्तित होटल में रुका एम्स का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : पुलिस ने इलाके को किया सील, लोगों की जांच के साथ इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज । राजधानी के फूल चौक, नया पारा में एक होटल और उसके आसपास के इलाके को पुलिस ने सील किया है. होटल में रुके हुए एम्स के कर्मचारियों में से एक कोरोाना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस ने इलाके को अपने घेरे में ले लिया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. मौके पर पहुंचे कोतवाली सीएसपी डीसी पटेल ने बताया कि होटल व्यंकटेश में 15 अप्रैल के बाद एम्स के कुछ कर्मचारी रुके हुए थे, इनमे से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसे सैनेटाइज किया जा रहा है.
इसके अलावा बाकि लोगो की जांच की जा रही है. वहीं आसपास के एरिया को सील कर दिया गया है, जिससे आधे किलोमीटर के दायरे में कोई आना-जाना न करे.उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से जो हिदायत है, उसका पालन किया जा रहा है. तीन कर्मचारी डाउटफुल थे, उनमें से एक का पॉजिटिव आया और दो का नेगेटिव रिपोर्ट आया था, तो दोनों को होम क्वारंटाइन में भेजा दिया गया है. बाकि का सैम्पल लिया जा रहा है. इलाके को सैनेटाइज किया जाएगा.
वहीँ होटल के डायरेक्टर सारस्वत गुप्ता ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए हम सरकार के साथ सेवा भाव से जुड़ें हैं. कोरोना वारियर्स को ठहरने के लिए हमने अपना होटल अस्पताल प्रबंधन को दे दिया था. अभी पता चला है की वहां ठहरे एक आफिसर को भी कोरोना पोजिटिव पाया गया है. फिलहाल अभी होटल के कर्मचारियों सहित आस पास को सैनिटाइज किया जा रहा है.पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है. जिनको हम अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं.