मई में बैंको में 13 दिन छूटी
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : करोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में यूं तो बैंक खुले हैं, लेकिन अगले महीने यानी मई में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में एक तो लॉकडाउन और ऊपर से बैंक भी बंद रहेंगे तो आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इससे बेहतर होगा कि बैंकों से जुड़ा काम आप पहले ही निपटा लें, ताकि बाद में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। आइए, जानते हैं किन कारणों से मई में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे।
1 मई को मजदूर दिवस है, जिसके कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे। 3 मई को रविवार है, 7 मई को बुद्ध पूर्णिमा है, आठ मई को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती है, 9 मई को दूसरा शनिवार है, 10 मई को रविवार है, 17 मई को भी रविवार है, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, 21 मई को शब-ए-कादर है, 22 मई को जुम्मत-उल-विदा है, 23 मई को चौथा शनिवार है, 24 मई को रविवार है, 25 मई को ईद है, जबकि 31 मई को रविवार का अवकाश है।