छत्तीसगढ़ में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिला , बढ़कर संख्या 4 हुई
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जानकारी के मुताबिक मरीज झारखंड का निवासी है. जिसे सूरजपुर में होम क्वारंटाइन पर रखा गया था. जिसकी रिपोर्ट मेकाहारा में जांच के लिए भेजी गई थी. जहां पर आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेकाहारा प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है. अब छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है । दरअसल, 58 वर्षीय ये मरीज मजदूर है और महाराष्ट्र से पैदल गढ़वा झारखंड जाने के लिए निकला था. राजनांदगांव में इसको रोका गया. यहां पर मजदूर को 14 दिन क्वारंटाइन पर रखा गया था. इसके बाद उसे सूरजपुर भेजा गया था. मरीज गढ़वा झारखंड का रहने वाला है.