महासमुंद जिले में 265 लीटर महुआ शराब जब्त
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : महासमुंद ,बसना पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि इस कार्रवाई में बसना थाना के ग्राम पैंता में करीब 265 लीटर कच्ची महुआ शराब, तीन क्विंटल मौहा लहन (पास ) के अलावा शराब बनाने में उपयुक्त सामग्री, 3 मोटरसाइकिल एवं आरोपी रायसिंह सिदार पिता सरधाराम सिदार (46) को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले सरायपाली थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी तिवारी ने लगभग डेढ़ सौ लीटर अवैध महुआ शराब जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की थी। इसके बाद महासमुंद जिले में सबसे अधिक 265 लीटर अवैध महुआ शराब बसना पुलिस ने जब्त की है। एसपी ने बताया सरायपाली थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी तिवारी एवं बसना थाना प्रभारी सुश्री वीणा यादव के द्वारा की गई अवैध महुआ शराब की बड़ी कार्रवाई को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा दोनों थाना प्रभारी को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा की गई है।