जशपुर के बाद धमतरी में भी एक मिला कोरोना पॉजिटिव…. पिछले दो दिन में प्रदेश में मिल चुके है 12 मरीज…
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ के लिए पिछले दो दिन बहुत गंभीर रहे है लगातार तीन जिलों से अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
अभी अभी धमतरी से मिली खबर के अनुसार जिले के जालमपुर में दिल्ली से आये एक शख्स की तबियत बिगड़ने और कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद रैपिड टेस्ट कराया गया जिसमे पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को रायपुर रेफेर किया जा रहा है.
एसजी न्यूज़ को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर डी के टुरे ने बताया कि एक व्यक्ति रेपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है अभी उसकी हिस्ट्री पता नहीं है.
राज्य में अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव के 15 मरीज हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 49 कोरोना के पॉजिटिव केश मिल चुके हैं जिनमे से 34 पूर्ण रूप से स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए. 15 का इलाज चल रहा है.