केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ वाले बयान पर कहा : तो क्या इसमें सिखों की हत्या और राजस्थान से महिलाओं के अपहरण की घटना को भी शामिल करते है l
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ वाले बयान पर कहा है कि जब राहुल गांधी मुहब्बत की बात करते हैं तो क्या इसमें सिखों की हत्या और राजस्थान से महिलाओं के अपहरण की घटना को भी शामिल करते हैं. ज्ञात हो कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बार-बार कहा कि वो ‘देश में नफ़रत के ख़िलाफ़ मोहब्बत की दुकान’ खोलना चाहते हैं.यात्रा के दौरान जगह-जगह भाषण देते हुए और मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और बेरोज़गारी, महंगाई, भारत के सीमा क्षेत्र में चीन के दख़ल का मुद्दा उठाया.इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि देश विभाजनकारी नीतियों का शिकार है और वो ऐसे समय में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा, जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं तो क्या उसमें सिखों का कत्लेआम भी शामिल है l जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसमें राजस्थान में महिलाओं का अपहरण भी शामिल है? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसमें हिंदू जीवन शैली की निंदा करना शामिल है?
“जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसका मतलब उन लोगों के साथ साझेदारी करना है जो भारत के लिए अड़चनें खड़ी करना चाहते हैं? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या वह ‘मोहब्बत’ आपको अपने ही लोकतंत्र के ख़िलाफ़ बाहरी लोगों के हस्तक्षेप की मांग करने के लिए मजबूर करती है? ये कैसा इश्क़ है जो अपने देश से नहीं बल्की अपनी सियासत ये है.”