नीले मिट्टी तेल में पावउडर मिलाकर बनाता था नकली डीजल, दोगुने दाम पर बेचते पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नीला मिट्टी तेल (Kerosene oil) का गोरखधंधा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 250 लीटर नीला मिट्टी तेल व 85 लीटर डीजल जब्त किया है। (Bhilai Police)

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS Ration) के नीला मिट्टी तेल का गोरखधंधा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 250 लीटर नीला मिट्टी तेल व 85 लीटर डीजल (Diesel) जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग के कुछ अधिकारियों से मिलीभगत कर आरोपी लम्बे समय से होराफेरी कर नीला मिट्टी तेल का कालाबाजारी कर रहा था।

नकली डीजल बनाकर बेचता था आरोपी 
चौंकाने वाली बात यह है कि लॉकडाउन के बाद भी धड़ल्ले से इस काले कारोबार को कर रहा था। पूछताछ ने उसने पुलिस को एक चौंकाने वाली यह जानकारी भी दी है कि वह नीला मिट्टी तेल में पावडर मिलकर नकली डीजल बनाकर बेचता है। पुलिस ने आरोपी राजकुमार साव उर्फ कालिया के खिलाफ धारा 420, 286,3,7 ईसी, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।खुर्सीपार टीआई सुरेन्द्र उके ने बताया कि आरोपी के पास मिटटी तेल की खरीदी-बिक्री का दस्तावेज नहीं मिला ज्वलनशील पदार्थ नीला मिटटी तेल व डीजल रखने का कोई लाइसेंस नहीं लिया है। पंचनामा कर गोदाम को सील कर दिया गया है।

केमिकल पाउडर डालकर नीले तेल को बनाता है डीजल जैसा
पुलिस ने बताया कि आरोपी नीला मिट्टी तेल में मिलावट का गोरखधंधा करता है। उसमें केमिकल पाउडर मिला देता है। जिससे वह डीजल के रंग में बदल जाता है। इस तरह वह लोगों की आंख में धुल झोंकता है। राजकुमार उसे डीजल रेट में बेच देता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *