
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष ; राजधानी रायपुर में हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस थाना में 1 दिन पूर्व दर्ज कराई गई शिकायत से नाराज़ होकर आज उसी पीड़ित परिवार के घर घुसकर मारपीट की, लोहे के रॉड व डंडों से मार लहूलुहान करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना कि जानकारी देते हुए पुरानीबस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि फरीद खान,अमदू, राजा बंगाली सहित 7 आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित घरघुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोपो में अपराध दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता साबर बेगम निवासी बंधवापारा ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई की कल 30 अप्रैल गुरुवार को उसके भतीजे के साथ हुए विवाद के चलते आज आरोपी अमदू की लड़कियां पहले घर के बाहर गाली-गलौच कर रही थी जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर राजा बंगाली सहित फरीद खान व अमदू ने साबरा के घर पर जबरदस्ती प्रवेश कर पति अब्दुल को लोहे के रॉड व डंडों से मार लहूलुहान कर दिया। फिर आरोपी पक्ष ने एक राय होकर पीड़िता के घर पर पत्थरबाजी भी की जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज होने के पश्चात 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध IPC की धारा 147,148,149,294,323,506बी,452 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। महिला आरोपियों को सूर्यास्त होने के कारण गिरफ्तार नही किया गया है।